top of page

पोस्टप्रिया, Ajeet Group का एक उत्पादन और एक छोटी सी कोशिश है  कि  हम आपको अपनें मातृभाषा हिन्दी जैसी प्यारी और मजेदार भाषा से जोड़ सकें, जब कभी हम अपनें लोगों और अपनें भाषा से दुर रहतें हुए किसी से प्यार और गुस्से का इज़हार करते हैं या अगर हमें चोट लगती है तो उस वक़्त हमारे दिल और जुबां से हिन्दी ही निकलती है तब हमें एहसास होता है कि चाहें हम कहीं भी चले जाऐं, किसी भी भाषा को लोगों के बीच रहें लेकिन हिन्दी की मिठास हमारे जूवां से कभी नहीं जा सकती।


हिन्दी के लोकप्रियता और मिठास को देखते हुए हम पोस्टप्रिया डॅाट कॅाम के माध्यम से आपके लिए प्रतिदिन छोटे-बड़े शहरों की बड़ी-बड़ी बातें,  मनोंरंजक, टेक्निंकल, जीवनशैली, राजनैतिक, हास्य एवं व्यंग्य से भरपुर कहांनियॅा और चुटकुलें, शैक्षिक एवं धार्मिक आर्टिकल के साथ ही देश-विदेश की अटपटी-चटपटी खबरें व लेख भी लेकर आतें हैं, तो जुड़े रहिए हमारे पोस्टप्रिया डॅाट कॅाम से और हर दिन जानिए कुछ नया और कुछ अलग।

प्रारम्भ एवं उद्देश्य


पोस्टप्रिया डॅाट कॅाम बेवसाइट को 1 मई 2018 को  अजीत ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, इस बेवसाईट का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा हिन्दी बेवसाईट बनानें का है जिसमें मनोंरंजक, टेक्निंकल, जीवनशैली, राजनैतिक, हास्य एवं व्यंग्य से भरपुर कहांनियॅा और चुटकुलें, शैक्षिक एवं धार्मिक आर्टिकल। से जुड़े तथ्य प्रस्तुत करना है। 

1-PostPriya.png
ggiuguj.png

अजीत सिंह

CEO & Founder of PostPriya.

zWallpaper PRO.png
bottom of page