पोस्टप्रिया में आपका स्वागत् है।
- अजीत सिंह
- 31 दिस॰ 2018
- 1 मिनट पठन

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अजीत सिंह है और मै परसौनी, फाजिलनगर, जिला कुशीनगर का निवासी हुँ, मेरे पिता का नाम श्री अच्छेलाल सिंह और माता का नाम स्व. श्रीमती पानकली देवी है ।
पोस्टप्रिया, Ajeet Group का एक उत्पादन और एक छोटी सी कोशिश है अपनें आपको अपनें मातृभाषा हिन्दी जैसी प्यारी और मजेदार भाषा से जोड़नें का, जब कभी प्यार और गुस्से का इज़हार करते वक़्त अगर आपके दिल और जुबां से हिन्दी निकलती है तब हमें हिन्दी के प्रति भावना जागती है और हमें महसुस होता है की हिन्दी एक बहुत प्यारी भाषा है।
दोस्तों हिन्दी के लोकप्रियता को देखते हुए हम पोस्टप्रिया पर छोटे शहरों की बड़ी-बड़ी बातें, कहानियां, वीडियोज़, आर्टिकल के साथ फ़ॉरेन की चटपटी-अटपटी खबरें व लेख भी लेकर आतें हैं मै इस पोस्टप्रिया वेबसाईट को आज दिनांक 10 जुन 2018 को बुध्द की पावन धरती कुशीनगर में भगवान महावीर की पावानगरी फाजिलनगर से आप सभी के लिए प्रस्तुत कर रहा हुँ। पोस्टप्रिया एक आर्टिकल (लेख) वेबसाईट है, जिसके माध्यम से हम आपके लिए ला रहें हैं दुनियाॅ भर से मनोरंजन, समाचार व शिक्षाप्रद लेख। इस वेबसाईट के जरिये हम आपको हॅसानें के साथ साथ इस समाज के बारे में भी सिखाएगें, पोस्टप्रिया में हम मनोरंजन, टेक्नोंलाॅजी, शिक्षा, +18 वयस्क, समाचार, राजनीति, धर्म के साथ ही मनोरंजक विड़ियो भी प्रस्तुत कर रहें है।
コメント