top of page
1-PostPriya.png
e18d9d_d9e38d592af5443bb4e4ba5059926f23_

Facebook पर एक Officeal पेज कैसे बनाऐं, पुरी टेटोरियल के साथ - 2018

दोस्तों, मै हूँ अजीत सिंह और आप बनें हुए है पोस्टप्रिया डाॅट काॅम पर। जैसा की आप जानतें हैं कि ये दौर सोशल नेटवर्किंग का दौर है खासकर फेमस होनें के लिए लोग सोशल नेटवर्किंग पर एक से एक हथकंडे आजमाते हुए भी नहीं चुकते, अगर आपको दुनिया भर के लोगों के बीच फेमस होना हो तो आपके लिए बेहतर जरिया है facebook fan page.

आजकल लोग facebook पर अपना पेज बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहुंच बनानें मे जुटें हैं, वैसे ही आप भी अपना facebook पेज बनाकर लोगों के बीच फेमस हो सकतें हैं। हम इस पोस्ट के जरिए आपको अपना facebook पेज बनाने के बारे मे पुरी जानकारी देंगे, और बताऐंगे की कैसे आप अपना फेसबुक पेज बनाकर अपनें पेज पर अपनें मित्रों को आमंत्रित करेंगे।

तो आपके लिए हमने नीचे एक विडियो दिया है जिसे देखकर आप फेसबुक पेज बनानें के प्रोसेस को जान सकतां हैं पर आपसे निवेदन है की आप हमारा ये विड़ियो पुरा देखें जिससे आपका फेसबुक पेज बनानें में हम आपका Step by Step सहयोग भी कर सकें

अगर विडियो के द्वारा आप facebook पेज बनानें का प्रोसेस जानना चाहें तो इस विडियो को Play करके पुरा देखें, और दिये गये लाल रंग के Subscribe बटन पर क्लिक करके पोस्टप्रिया के YouTube चैनल को Subscribe जरुर कर लें।

1: अपनें ब्राउजर मे जाकर, URL Bar में https://facebook.com पर विजिट करेंगे।

2: Right तरफ दिये गये तीन लाईन वाले मेन्यु बटन पर क्लिक करेंगे।

3: Page के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

4: Create new page के लिंक पर क्लिक करके Get Start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

5: Get Start क्लिक करनें के बाद दिये गये Text box मे अपने पेज का नाम लिखकर Next पर क्लिक करेंगे।

6: उसके बाद हमें दिये गये Select a Categoryसे अपने अनुसार एक केटगरी चुन लेंगे, जिसके बाद हमें दुबारा अपनें पेज का Sub-Category भी चुनेंगें।

7: अगर हम Category में Website and Blog चुनतें हैं तो Next करनें के बाद फेसबुक हमें अपना Website या Blog का लिंक अपनें फेसबुक पर जोड़ने के लिए विकल्प देगा, जिसमें हम अपना लिंक जोड़कर Next पर क्लिक कर देंगे।

8: अगते चरण में हमें Add a Profile Picture का विकल्प मिलेगा, जहॉ से हम Change Photo पर क्लिक करके अपने पेज पर एक प्रोफाईल पिक्चर लगा कर Next पर क्लिक कर देंगा।

9: Profile Picture के बाद हम अपनें पेज के Cover Photo को Upload Photo पर क्लिक करके लगा सकतें हैं, और फिर Next करेंगे।

अब आप देखेंगे की हमारा फेसबुक पेज बनकर तैयार हो चुका है।

Comments


  • facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • whatsapp
  • Admin
  • Call
थोड़ी देर बाद देखें
पोस्ट प्रकाशित होने के बाद, आप उन्हें यहाँ देख सकेंगे।

आज के टाॅप लेख

bottom of page