इन स्कुलों को देखनें के बाद सोच में पड़ जाओगे कि स्कुल है या रेलवे प्लेटफार्म
आज कल के दिखावटी युग में हमारा भारत भी पीछे नहीं रहा, चीन तो सिर्फ छोटे मोटे समानों का नकल करके नकली बनाता है पर हमारे भारत के पेन्टरों नें तो पुरी की पुरी रेलवे का ही नकल बना दिया... हाँ सही पढ़ा आपनें पुरा का पुरा नकली रेलवे।
परेशान ना हों हम आपको पुरी सच्चाई बतातें हैं ।
हुआ यूँ कि पंजाब के एक गाँव में स्थित और राजस्थान के कलवर में स्थित प्राथमिक स्कुलों को पेन्टरों ने कुछ इस तरह पेन्ट किया की अगर आप दुर से देखेंगे तो चौक जायेंगे कि यह ट्रेन है या स्कुल, जो भी हो पोस्टप्रिया की टिम ने भी वहाँ जाकर इस नजारे को देखा और महसुस किया की उस स्कुल मे पढ़नें वाले बच्चे काफी खुश हैं, यह स्कुल पढ़ाई के साथ उनका मनोरंजन भी कराती है जिससे वे बच्चे मजे से पढ़तें भी हैं।
コメント